छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्कूल में खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से झुलसी महिला रसोईया

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। जिले के तखतपुर विकासखण्ड क्षेत्र के लमेर स्थित मिडिल स्कूल में मंगलवार को मिड-डे मील के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बच्चों के भोजन के लिए खाना बनाते वक्त अचानक प्रेशर कुकर फट गया, जिससे रसोइया तितरी बाई पटेल गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र लमेर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनकी स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल तितरी बाई पटेल को उप स्वास्थ्य केंद्र लाने के बाद एक और परेशानी सामने आई। अस्पताल पहुंचने पर पाया गया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मौके से गायब थे। अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति ने उपचार में देरी का खतरा पैदा कर दिया, जिससे परिजन और स्थानीय लोग काफी नाराज हो गए। जैसे ही यह मामला खंड चिकित्सा अधिकारी उमेश साहू तक पहुंचा, वे स्वयं मौके पर पहुंचे और घायल महिला का उपचार किया। इसके साथ ही बीएमओ ने ड्यूटी से अनुपस्थित दो रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर्स को कड़ी फटकार लगाई और अस्पताल में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बीएमओ ने कहा कि अस्पताल की ड्यूटी से गैरहाजिर रहना मरीजों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना है, और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सिम्स अस्पताल में तितरी बाई पटेल का इलाज चल रहा है और उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है।

Related Articles

Back to top button