
सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगीकला में महिला स्टाफ और बच्चों के साथ अश्लील गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोटा पुलिस ने भूपेश बघेल समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। स्कूल की शिक्षिका ज्योति साहू की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को बीएनएस की गंभीर धाराओं 296, 351(2), 333 और 3(5) के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी बघेलकापा तखतपुर के निवासी हैं। शिकायतकर्ता ज्योति साहू ने बताया कि 2 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे भूपेश बघेल और उसके तीन साथी समीर दिनकर, सोमेश्वर दिनकर और राहुल मरावी स्कूल परिसर में अश्लील गाली-गलौच करते हुए घुस आए। आरोपियों के हाथ में डंडे भी थे, और उन्होंने स्कूल स्टाफ व बच्चों को गंदी-गंदी गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से स्कूल का माहौल भयावह हो गया। बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया। शिक्षिका ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने की बात भी कही। शिकायत मिलने के बाद कोटा पुलिस ने तुरंत पतासाजी अभियान शुरु किया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया।






