मध्य प्रदेशडिंडोरी

64 किलो गांजा के 3387 नग पौधे के साथ एक किसान गिरफ्तार

मध्य प्रदेश डिंडोरी से नीलमणी चौधरी

डिंडौरी जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गाड़ासरई थाना पुलिस ने जामपानी गांव के एक किसान के खेत से 3387 नग हरे पत्तेदार टहनी युक्त मादक पदार्थ गांजा के 64 किलो वजन के पौधे जप्त किये और एक आरोपित की हिरासत में लिया, गाड़ासरई थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए जामपानी गांव के किसान बांसुलाल धुर्वे उम्र 38 साल के मकान के पास खेत, बाड़ी में मटर की फसल के साथ गांजा की खेती की जारही थी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी गांजा के पौधों को जमीन से उखाड़ कर जप्त किये गया जिनकी संख्या 3387 नाग जिनका वजन 63 किलो 880 ग्राम जिसका बाजार मूल्य लगभग तीन लाख 19 हजार चार सौ रुपये बताया जा रहा है वही आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें किसान द्वारा खेती करना बताया, जिसपर गाड़ासरई पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 29/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपित को न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपित को जेल दाखिल कराया दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button