छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

26 जनवरी और 30 जनवरी को मदिरा शुष्क दिवस घोषित जिले की सभी शराब दुकानें और अहाते रहेंगे बंद

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 जनवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने आदेश जारी कर जिले में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 30 जनवरी (महात्मा गांधी निर्वाण दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया है। इन दिनों जिले की सभी देशी और विदेशी शराब दुकानें, कंपोजिट मदिरा दुकानें और उनसे जुड़े अहाते पूरी तरह बंद रहेंगे।

जिले की सीमा में संचालित सभी शराब दुकानों, जैसे – देशी मदिरा (सीएस-2 घघ), कंपोजिट मदिरा (सीएस-2 घघ कंपोजिट), विदेशी मदिरा (एफ.एल-1 घघ) तथा उनसे संलग्न अहाते (सीएस-2 ग- अहाता, सीएस-2 ग- कंपोजिट अहाता, एफ.एल-1 ख- अहाता) में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

कलेक्टर ने आम जनता से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button