छत्तीसगढ़
मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए, सभी के शव बरामद, सर्चिंग जारी

कांकेर/जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में आज हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. क्षेत्र में अभी भी सर्चिंग जारी है.डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के जवान घटना स्थल की सर्चिंग कर रहे. अब तक 29 माओवादियोें के शव बरामद किए गए हैं, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है. वहीं मुठभेड़ में 03 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है. घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर लाया जाएगा.