छत्तीसगढ़रायपुर

9 दिसंबर के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में आडिटोरियम हॉल, जॉजगीर पहुंचेंगे दिग्गज नेता

रायपुर/छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन 9 दिसंबर 2024 आडिटोरियम हॉल, जॉजगीर में किया जाएगा। इस अधिवेशन के समापन सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत भी अतिथि के रूप में पहुंचेंगे !

यूनियन के जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष राजू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर को सक्ती प्रवास के दौरान डॉ. महंत को अधिवेशन का औपचारिक निमंत्रण दिया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित रहने की स्वीकृति दी है।

इस आयोजन में पामगढ़ की विधायक शेषराज हरबंश, अकलतरा के विधायक राघवेंद्र सिंह, जैजैपुर के विधायक बालेश्वर साहू, जांजगीर-चांपा के विधायक व्यास कश्यप और पूर्व विधायक नारायण चंदेल सहित कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति की भी पुष्टि हो चुकी है।

जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने आगे बताया कि अधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी, पत्रकारिता से जुड़े विशिष्ट व्यक्ति, और समाज के प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

यह प्रदेश स्तरीय अधिवेशन यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता में संपन्न होगा। आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए यूनियन के सभी पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button