छत्तीसगढ़
CG विधानसभा चुनाव नतीजे, छत्तीसगढ़ में हार की कगार पर कांग्रेस!
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के वोटों की गिनती में भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कहीं आगे चल रही है। इस तरह एग्जिट पोल्स को भी भाजपा की सफलता ने गलत साबित किया है। किसी भी एग्जिट पोल ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को बढ़त नहीं दिखाई थी।
छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी है। शुरुआती तौर पर जो रुझान आया वह टक्कर वाला था लेकिन समय के साथ बीजेपी बढ़त बनाती गई और कांग्रेस की जीत की उम्मीद खत्म होती गई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हार तो रही है पर जनता इतनी परेशान हो गई है कि सरकार के कई मंत्री भी पीछे चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं और यहां मतदान दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान हुआ था।