छत्तीसगढ़

CG में बाज नहीं आ रहा लाल आतंकः नक्सलियों ने 3 ट्रक को किया आग के हवाले, इधर पेड़ काटकर आवागमन किया बाधित, डाले पर्चे…

लाल आतंक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. सुकमा में नक्सलियों ने 3 ट्रक आग के हवाले कर दिया है. इतना ही नहीं बीजापुर में बीच सड़क पेड़ गिराकर आवागमन बाधित कर दिया है. साथ बता दें कि, नक्सलियों ने असीरगुड़ा गांव के पास NH 30 में 3 ट्रक को रोककर आग के हवाले किया है. साथ ही नक्सलियों ने 22 वहीं बीजापुर में नेशनल हाइवे 63 को नक्सलियों बाधित कर दिया है. भैरमगढ़-बीजापुर सड़क पर बेलचर के पास नक्सलियों ने पेड़ गिराकर आवागमन बाधित किया है. जिससे बस के पहिए थम घए. नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चे भी डाला है. एसपी ने की आवागमन बाधित होने की पुष्टि की है.संबर को भारत बंद रखने का आह्वान किया है.ही भारी मात्रा में पॉम्पलेट भी फेंका है.

Related Articles

Back to top button