छत्तीसगढ़

ऐसे में कैसे कोरोना को देश में घुसने से रोक पाएंगे? एयरपोर्ट पर देश के बाहर से आ रहे सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों की हो रही जांच

 

रायपुर. अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, पुर्तगाल और चीन जैसे देशों में लोगों को संक्रमित करने वाले कोविड-19 के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 की भारत में भी एंट्री हो चुकी है. देशभर में अब तक इसके 21 नए मामले हैं, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बावजूद इसके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हर फ्लाइट से आने वाले सिर्फ 2 प्रतिशत यात्रियों की ही कोरोना जांच की जा रही है. किन दो प्रतिशत यात्रियों की कोरोना जांच करानी है, इसकी पहचान एयरलाइन्स ही करती है. ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या सिर्फ 2 प्रतिशत यात्रियों की जांच काफी है? कोरोना की 3 लहर झेलने के बावजूद देश में कोरोना को एक बार फिर क्यों न्योता दिया जा रहा है.

इस मामले पर छत्तीसगढ़ राज्य के महामारी नियंत्रक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रेंडमली 2% लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. राज्य में कोविड टेस्ट करने के साथ साथ सर्विलांस बढ़ाने की बात कही गई है. लेकिन स्थानीय एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में जांच करने के लिए अभी कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है. अगर किसी विदेशी यात्री में कोई लक्षण हो तब ही उसकी डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग लेकर कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के खतरे और उससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा की और इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. फ़िलहाल राज्य के सभी ज़िलों में कोरोना टेस्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. नए वायरस का लोड जानने के लिए जीनोम सीक्वेंस जांच के लिए भी आदेश जारी किया गया है.जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button