छत्तीसगढ़कोरबा

KORBA: हेडमास्टर की हैवानियत, आश्रम की छात्राओं के साथ किया छेड़छाड़,विरोध करने पर हेडमास्टर ने पीटा,जांच के बाद DEO ने किया सस्पेंड

कोरबा में आदिवासी आश्रम की छात्राओं के साथ स्कूल के हेडमास्टर द्वारा अश्लील हरकत कर हैवानियत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पांचवी क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ पहले तो स्कूल के हेड मास्टर ने बेड टच करते हुए उनके साथ गलत काम करने का प्रयास किया गया। छात्राओं ने जब इसका विरोध किया, तो शिक्षक ने छात्रा की पिटाई कर दी। पीड़ित छात्राओं ने आश्रम अधीक्षिका को इस बात की जानकारी दी, तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर DEO ने दोषी प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक आयुक्त ने इस मामले में दोषी प्रधान पाठक के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button