छत्तीसगढ़

पुलिस ने 121 लोगों को ढूंढकर दिए गुम-चोरी मोबाइल:फोन मालिकों ने कहा- विश्वास था पुलिस ढूंढ लेगी, 7 राज्यों से किए गए बरामद

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की साइबर सेल की टीम ने गुमे और चोरी हुए 121 मोबाइल को 7 अलग-अलग राज्यों से बरामद किया गया है। सोमवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में उनके असल मालिकों तक पहुंचाकर उनके चेहरों में खुशी बिखेर दी है।

रायगढ़ साइबर सेल की टीम ने 2018 से अब तक रिकॉर्ड 2000 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है। इन रिकव्हर किए गए गुम मोबाइलों का वर्तमान बाजार मूल्य करीब दो करोड रुपए से अधिक है।

साइबर सेल की टीम ने गुमे और चोरी हुए 121 मोबाइल को 7 अलग-अलग राज्यों से बरामद किया।
साइबर सेल की टीम ने गुमे और चोरी हुए 121 मोबाइल को 7 अलग-अलग राज्यों से बरामद किया।

कंट्रोल रूम में सोमवार को एसएसपी सदानंद कुमार, साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा, प्रोब्जेनल आईपीएस आकाश श्रीमाल द्वारा रिकवर किए गए 121 मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए। मोबाइल प्राप्त करते समय मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आए।

7 अलग-अलग राज्यों से मंगवाए गए मोबाइल

गुम चोरी मोबाइल रिकवर के क्रम में एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल और उनकी टीम ने 2 माह में 121 गुम चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर किया है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 18 लाख रुपए है।

Related Articles

Back to top button