छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

मुख्य सचिव श्री जैन के वीसी में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान

22 जनवरी को जिले और ब्लॉक स्तर में कार्यक्रम करने और धान खरीदी के संबंध में बैठक हुई

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी 2024/मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में वीसी बैठक लिया गया, जिसमें कलेक्टर श्री के एल चौहान उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में बताया गया कि प्रभु श्री राम जी के जन्मस्थली अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर के समारोह दिवस 22 जनवरी को राज्य सरकार के निर्देशानुसार संस्कृति विभाग के द्वारा सभी जिलों के मानस मंडली, कलाकारों के माध्यम से जिले और ब्लॉक स्तर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमे विजेता और सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कहा कि सभी जिले धान खरीदी को प्राथमिकता से अब तक अच्छा किए हैं और समाप्ति तक अच्छा करेंगे। किसानों से सम्मानजनक ढंग से व्यवहार करते हुए धान खरीदी नियम अनुसार कार्य करें। इसके साथ ही साथ सभी लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदी, भंडारण, उठाव, परिवहन, आवश्यक बरदाना आदि के कार्य में आपसी सहयोग जिले के सभी कलेक्टर करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम वासु जैन, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, जिला प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला, जिला विपणन अधिकारी मनोज यादव, सहायक पंजीयक सहकारिता व्यास नारायण साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button