छत्तीसगढ़

नींद में थी बहू, सास-ससुर ने गला घोंटकर मार डाला:बिलासपुर में कमरे में मिली लाश; प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने पर की हत्या

बिलासपुर जिले में लव मैरिज के बाद संपत्ति में हिस्सेदारी मांगने पर सास-ससुर ने मिलकर कमरे में सो रही बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला की लाश बंद कमरे में मिली थी। मायकेवालों की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत का खुलासा होने के बाद आरोपी सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। घटना 5 दिन पहले बेलगहना चौकी क्षेत्र की है।

खोंगसरा के बंधियापारा निवासी रोहित मरकाम (22) ने करीब एक साल पहले गांव में ही रहने वाली खुशबू उर्फ हिना यादव (19) से लव मैरिज की थी। शादी के 8 महीने बाद वह कमाने-खाने के लिए कवर्धा चला गया। खुशबू गांव में ही सास-ससुर के साथ रहती थी।

बंद कमरे में मिली थी महिला की लाश, पीएम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज।
बंद कमरे में मिली थी महिला की लाश, पीएम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज।

घरेलू बातों को लेकर होता था विवाद

इस दौरान उनका घरेलू बातों को लेकर विवाद होने लगा। आए दिन होने वाले विवाद के कारण खुशबू अपने पति को सास-ससुर से अलग रहने के लिए दबाव बनाने लगी, जिसके बाद सास-ससुर भी उससे दुश्मनी रखने लगे।

हिस्सा मांगने पर गला दबाकर की हत्या

खुशबू अपनी सास जेठिया बाई (48) और ससुर भवन सिंह मरकाम (45) से जमीन और संपत्ति की हिस्सेदारी देने की बात कही। सास-ससुर उसे हिस्सा नहीं देना चाहते थे, जिसके कारण उनका विवाद बढ़ गया। शनिवार को भी इसी बात को लेकर खुशबू का अपने सास-ससुर से विवाद हो गया।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी सास-ससुर।

Related Articles

Back to top button