छत्तीसगढ़

पढ़ाई के तनाव में फांसी पर लटका 6वीं का छात्र:कोरबा पुलिस बोली- मूल्याकंन टेस्ट में मिले थे कम नंबर; पिता बोले- कभी डांटा-मारा नहीं

कोरबा में 6वीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव सोमवार देर शाम पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि मूल्यांकन टेस्ट में बच्चे को नंबर कम मिले थे। इसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है। मामला CSEB चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवारी बस्ती केस लाल का बेटा शुभांशु (13) अपनी मां के साथ शाम को श्रीराम उत्सव कार्यक्रम में भंडारा खाने के लिए गया था। वहां से पढ़ाई करने की बात कहकर घर आ गया। जब देर शाम उसकी मां घर पहुंची तो देखा कि शुभांशु ने फांसी लगा ली है।

मृत छात्र शुभांशु की तस्वीर।
मृत छात्र शुभांशु की तस्वीर।

घर का इकलौता बेटा था शुभांशु

शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। केस लाल ने बताया कि शुभांशु उनका इकलौता बेटा था। वह अपने गृह ग्राम से कमाने के लिए कोरबा आए हैं और निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं।

Related Articles

Back to top button