छत्तीसगढ़

ED टीम फरार TMC नेता शेख शाहजहां के घर पहुंची:100 से ज्यादा सुरक्षाबल मौजूद; 19 दिन पहले यहीं ED अफसरों पर हमला हुआ था

पश्चिम बंगाल में TMC के फरार नेता शेख शाहजहां के घर आज सुबह ED टीम पहुंची है। एजेंसी की टीम अपने साथ 100 से ज्यादा सेंट्रल फोर्स पर्सनल लेकर गई है। दरअसल, 19 दिन पहले (5 जनवरी) को जब ED टीम संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां के घर रेड करने जा रही थी, तो उस पर भीड़ ने हमला कर दिया था।

आज सुबह करीब 8 बजे ED की टीम कई गाड़ियों से शेख शाहजहां के घर के लिए रवाना हुई। सुरक्षाबल भी बड़े वाहनों में सवार होकर शाहजहां के घर पहुंचे। फिलहाल शाहजहां के घर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं। हालांकि शाहजहां कहां है, इसकी कोई खबर नहीं है।

नॉर्थ 24 परगना में शेख शाहजहां के घर रेड के लिए जाता ED टीम का काफिला।
नॉर्थ 24 परगना में शेख शाहजहां के घर रेड के लिए जाता ED टीम का काफिला।
संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां के घर के बाहर तैनात पुलिसबल।
संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां के घर के बाहर तैनात पुलिसबल।

5 जनवरी को ED की टीम पहुंची तो फरार हो गया शेख शाहजहां
ED ने 5 जनवरी को राशन घोटाला मामले में राज्य के 15 ठिकानों पर रेड की थी। एक टीम नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां और शंकर अध्य के घर जा रही थी। इसी दौरान TMC समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।

ED ने बताया कि भीड़ ने हमला तब किया, जब शाहजहां के घर का ताला तोड़ा जा रहा था। इससे पहले शाहजहां को कई बार फोन कर बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आए। जिले के SP से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भी बात नहीं की। तभी से वे फरार चल रहे हैं।

शेख शाहजहां नॉर्थ 24 परगना जिला परिषद के मत्स्य एवं पशु संसाधन अधिकारी और संदेशखाली के TMC ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं। वे ममता सरकार में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के करीबी हैं। ED राशन घोटाला मामले में 27 अक्टूबर 2023 को ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button