छत्तीसगढ़
‘नक्सलियों से निपटने छत्तीसगढ़ को मिले 1666.40 करोड़’: सांसद बैज के सवाल पर केंद्र का जवाब;BJP से ज्यादा का…

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने केंद्र सरकार से नक्सल ऑपरेशन में फंड की कटौती को लेकर सवाल पूछे थे, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जवाब दिया है। जवाब में बताया गया है कि 2017-18 और 2023-24 के बीच नक्सलियों से निपटने राज्य को 1666.40 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जो पिछली रमन सरकार के मुकाबले कहीं ज्यादा है।