सारंगढ़ में 9 फरवरी को 4 योजनाओं के लिए विशेष कैम्प
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री के.एल. चौहान के निर्देशन और मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश पांडेय के नेतृत्व में शक्ति वंदन अंतर्गत नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 9 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सारंगढ़ के वार्ड-13 राजापारा स्थित गार्डन के पास विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महतारी वंदन, पीएम विश्वकर्मा, पीएम आवास (शहरी) और पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन आदि प्राप्त किए जाएंगे और इस योजना से जुड़ी जानकारी नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। महतारी वंदन और पीएम आवास के बारे में सभी लगभग जानते हैं। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत सरकार बिना गारंटी के 50 हजार रुपये तक का लोन देती है। स्कीम के तहत पहली बार 10,000 रुपये तक की लोन राशि बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं। वहीं 12 महीने के भीतर राशि वापस करने के बाद दूसरी बार 20,000 रुपये और तीसरी बार 50,000 रुपये तक की राशि मिल सकती है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यापार में काम करने वाले लोगों को जोड़ा गया है। पत्थर तराशने वाले, फिशिंग नेट निर्माता और टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, राजमिस्त्री, नाव निर्माता, लोहार, ताला बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, मोची, दर्जी, पत्थर तोड़ने वाले, गुड़िया और खिलौना निर्माता आदि इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना से जुड़ने पर रोजाना 500 रुपये का स्टाइपैंड मिलता है। टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। साथ ही पहले एक लाख और फिर दो लाख रुपये तक का लोन वो भी बिना सिक्योरिटी के मिलता है। उल्लेखनीय है कि यह शिविर सारंगढ़ के वार्ड-7 जेलपारा लोहारीन डबरी तालाब के पास 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।