छत्तीसगढ़

सारंगढ़ में शनिवार 10 फरवरी को मेडिकल कैंप, प्रमाण पत्र के लिए छूटे हुए दिव्यांगों का होगा जांच और आंकलन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान के पहल पर 10 फरवरी द्वितीय शनिवार को सिविल अस्पताल सारंगढ़ में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए छूटे हुए दिव्यांगों का जांच, आंकलन और यूडीआइडी पोर्टल में रजिस्टर्ड होगा, जिनके प्रमाण पत्र बन जाने से सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसमें शिशु, नेत्र, अस्थि (हड्डी) और ऑडियो लॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर और उनके सहयोगी उपस्थित रहेंगे। इससे दिव्यांग सहित आम नागरिकों को इलाज में सुविधा और दिव्यांग को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में सुविधा मिलेगा। जिन दिव्यांग का पूर्व में दिव्यांग प्रमाण पत्र बन चुका है, उन दिव्यांग लोगों को इस शिविर में आने की जरूरत नहीं है। शिविर में अन्य कोई प्रमाण पत्र या सामग्री का वितरण नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button