ग्रामीणों ने जमकर की खरीदारी, झूले और सर्कस रहे आकर्षण का केंद्र
समनापुर में तीन दिवसीय मड़ई मेला का किया गया आयोजन
डिंडौरी समनापुर – जनपद मुख्यालय समनापुर में इस वर्ष तीन दिवसीय मड़ई मेले का आयोजन किया गया। पहले दिन आदिवासी परंपरानुसार चंडी ब्याही, गई, जिसमें आसपास क्षेत्र के अहीरों द्वारा परंपरागत वेशभूषा में नृत्य का जगह-जगह प्रदर्शन किया गया। तीसरे दिन रविवार को मड़ई के आयोजन के साथ मेला का समापन हो जायेगा। मड़ई में समनापुर मुख्यालय समेत आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और रोजमर्रा की जरुरतों के साथ अन्य सामग्रियों की भी जमकर खरीदारी की। मड़ई में मिठाई, बर्तन, कपडे, मनिहारी, खिलौने समेत अन्य दुकानों में काफी भीड़ नजर आई।
झूला के साथ सर्कस का उठाया आनंद
मडई मेला में तीनों दिन ग्रामीणों की भीड़ पहुंची। मड़ई पहुंचने लोगों ने झूला झूलने के साथ सर्कस, मौत का कुंआ आदि का आनंद उठाया। लोगों ने स्वादिष्ट पकवानों चाट, फुल्की, डोसा समेत अन्य खाद्य पदार्थों का स्वाद भी लिया। ग्रामीणों ने कपडे, घरेलू दैनिक उपयोग की सामग्री, मिठाई और बच्चों के लिए खिलौनों की भी जमकर खरीदारी की गई । मडई मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ऑटो समेत अन्य वाहनों से दूर-दूर से बड़ी संख्या में पहुंचे। आसपास के गांव के लोग मड़ई में पहुंचे अपने रिश्तेदारों और परिचितों से भी मुलाकात करते देखे गए।