छत्तीसगढ़बिलासपुर

रेलवे कर्मी के मकान में हुई चोरी को तारबाहर पुलिस ने सुलझाया

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। तिरुपति बालाजी का दर्शन करने सपरिवार गई महिला रेल कर्मी के सूने मकान में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।ज्ञातव्य हो कि रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी उर्दू स्कूल के पास रहने वाली रेलवे चतुर्थ श्रेणी कर्मी आर रूपा परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन करने गई थी। 8 फरवरी को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। 10 फरवरी को जब रूपा वापस लौटी तो पाया कि घर का ताला टूटा है ,और सामान बिखरे पड़े हैं। चोर अलमारी खोलकर तिजोरी में रखें सोने चांदी के जेवरात और ₹25,000 नगद ले गए थे। मामला दर्ज कर तारबाहर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। क्षेत्र में सक्रिय चोरों को पकड़कर पूछताछ की गई तो तारबाहर रेलवे कॉलोनी निवासी बजरंगी कुमार और रघुवीर गोस्वामी द्वारा चोरी करने की पुष्टि हुई। चोर बजरंगी कुमार और रघुवीर गोस्वामी ने नानू केवट की मदद से जेवरात ओम सोनी के पास बेच दिया था । पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने और इस काम में मदद करने वालों को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पुलिस ने आरोपियों से शत प्रतिशत रिकवरी कर ली है।

Related Articles

Back to top button