छत्तीसगढ़

रायपुर ब्रांच ऑफ़ Chartered Accountants ऑफ India का चुनाव हुआ संपन्न, CA धवल शाह बने अध्यक्ष, रवि जैन सिकासा सचिव हुए निर्वाचित

रायपुर। आज देश भर की सबसे प्रतिष्ठ ब्रांच में से एक रायपुर ब्रांच ऑफ़ Chartered Accountants ऑफ़ India के चुनाव हुए। वर्ष 2023-24 के लिए चुनाव हुए जिसने सर्व सहमति से सीए धवल शाह अध्यक्ष, सीए विकास गोलछा उपाध्यक्ष, सीए रश्मी वर्मा सचिव, सीए गोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष , सीए रवि जैन सिकासा चेयरमैन, सीए अमिताभ दूबे, सीए रवि ग्वालानी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए.

बता दें कि सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के अध्यक्ष सीए किशोर बरडिया के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुए इस चुनाव में सभी ने मिलकर रायपुर ब्रांच और सीए प्रोफेशन के लिए देशभर में नए कीर्तिमान रचने का संकल्प लिया. इसके साथ ही पूरे देश में सबसे सुंदर रायपुर ब्रांच का नया भवन बनाने का रोड मैप तैयार किया गया.

रायपुर ब्रांच ऑफ़ ICAI की सचिव सीए रश्मि वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आर्थिक और वैश्विक पक्ष की जानकारी प्रसारित की जाएगी. जिससे छत्तीसगढ़ में स्टार्ट अप व नवाचार को बढ़ावा मिले और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में आगे रहे. उन्होंने बताया कि रायपुर ब्रांच ऑफ़ ICAI द्वारा राजधनी रायपुर में सालभर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करवाने और छत्तीसगढ़ के उद्यमियों को लाभ दिलवाकर राज्य के आर्थिक विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया गया.

Related Articles

Back to top button