छत्तीसगढ़बिलासपुर

चोरी के पांच आरोपी पकड़े गए

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसों में हुई चोरी के मामले में पुलिस में पांच चोरों को गिरफ्तार कर करीब 80 हजार रुपए की सामग्री बरामद की है। घटना कुछ इस प्रकार है कि ग्राम जलसों में रहने वाले संतोष मोहल्ला में रहने वाले रामकुमार सूर्यवंशी के घर से यहां से पीतल के बर्तन और जेवर चोरी चले गए थे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का पता लगा रही थी । मुखबिर के जरिए पुलिस चोरों तक जा पहुंची। इस मामले में पुलिस ने टिकरापारा निवासी सुनील अहिरवार सिंह राजपारा सरकंडा निवासी पीतांबरा पीतमपुर विश्वकर्मा पुरवा निवासी बसंत सूर्यवंशी और करण सूर्यवंशी के अलावा और पुलस यादव को पकड़ा है। जिनके पास से सोना चांदी के जेवरात और कांसा पीतल के बर्तन सहित करीब 80000 रुपए की सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से यहां से बर्तन गुंडी पीतल की गुंडी कां से की थाली लोटा पीतल का गिलास मंगलसूत्र सोने का जेवर सहित चांदी का करधन पायल बिछिया और नगद ₹2000 चुराया था।

Related Articles

Back to top button