
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। जिले में नए एसपी की आमद के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई है। दो दिन पहले कोनी थाना क्षेत्र के गतौरी स्थित बॉबी ढाबा में घुसकर मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। ज्ञात हो कि 15 फरवरी की रात करीब 10:00 बजे बॉबी ढाबा में राजा खान के दुकान में काम करने वाले कुछ लोग पहुंचे और बेवजह विवाद करना शुरू कर दिया। जब उन्हें ऐसे करने से मना किया गया, तो उन लोगों ने ढाबा संचालक सत्य प्रकाश शुक्ला और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने वहां रखे गए फर्नीचर भी तोड़ दिए। आरोपियों के द्वारा किए गए हमले में किसी के हाथ पैर में चोट लगी तो किसी के सर पर। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा था कि 6-7 लोग मारपीट कर रहे हैं।यह वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में रतनपुर निवासी निजामुद्दीन कुरैशी, वारिस भोरसे, आकाश कौशिक, अनीश मेमन और आरिफ मेमन को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दो आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। ढाबा संचालक सत्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पास ही में मौजूद राजा खान की दुकान में काम करने वाले उसके स्वजाति कुछ लोग आए दिन इसी तरह से मारपीट कर पूरे क्षेत्र में अपना खौफ जमाना चाहते हैं।





