छत्तीसगढ़

महामाया मंदिर से अज्ञात चोरो ने की चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में स्थित महामाया मंदिर वह अन्य चार मंदिरों में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और एक साथ सभी मंदिरों के ताले तोड़ दिए हैं। अज्ञात चोरों ने मंदिरों से माता के कपड़े साउंड बॉक्स व दान पत्र की चोरी की है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।सुबह जब मंदिर के पुजारी घूमते टहलते मंदिर की तरफ पहुंचे तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा तब मंदिर समिति वह स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी गई। तत्काल स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे और उन्होंने देखा तो एक साथ सभी मंदिरों के ताले टूटे हुए थे।

Related Articles

Back to top button