छत्तीसगढ़

पेंड्रा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोग गंभीर

बिलासपुर। अमरकंटक से पेंड्रा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दो यात्री दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक रवि राज ट्रेवल्स की यह यात्री बस मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक से पेंड्रा के लिए निकली थी। दुर्गा धारा से आगे बढक़र यह डूमरपानी पहुंची थी कि मोड़ पर बस पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और राहगीरों ने मदद की और उन्हें बाहर निकाला। सूचना मिलने पर गोरिल्ला से पुलिस टीम भी पहुंच गई। घटना में गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को जीपीएम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य यात्रियों को भी चोटें आई, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Related Articles

Back to top button