छत्तीसगढ़

CG में लगातार हो रहा शिकार : वन अमले ने शिकारियों से जब्त किया कच्चा मांस, पिछले 20 दिनों में 3 सांभर का हो चुका है शिकार

कवर्धा. रेंगाखार वनपरिक्षेत्र के सरईपतेरा और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अकलपुरा गांव के 3 कुख्यात शिकारी को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. कान्हा के बफर जोन में पिछले 20 दिनों में अब तक 3 सांभर का शिकार हो चुका है. मामले में वन अमले ने मास्टरमाइंड सहित तीन शिकारी को दबोच लिया है.टीम ने आरोपियों 11 किलो से ज्यादा कच्चा मांस जब्त किया है. साथ ही शिकार के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को भी जब्त किया गया है. वहीं गिरोह के द्वारा अब तक 60 से ज्यादा वन्यजीव का का शिकार कर चुके हैं. गिरोह के 5 अन्य सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button