सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसिएशन गाजीपुर द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
उक्त सम्मेलन आगामी 25 फरवरी रविवार, समय-09:00 बजे प्रातः स्थान-महाराणा प्रताप हॉल, निकट आर०टी०ओ० आफिस, गाजीपुर-वाराणसी मार्ग, गाजीपुर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की
अध्यक्षता : एस. एस. तोमर, राष्ट्रीय चेयरमैन अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली, एवं मुख्य अतिथि -: न्यायमूर्ति शेखर यादव, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद,विशिष्ट अतिथि : वजीर अहमद अंसारी, भूतपूर्व डी.जी.पी.रहेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से अति संयुक्त मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ हसन नकवी, (राष्ट्रीय महासचिव, अ०मा०ए०) इन्द्रजीत राय, कारगिल विजेता विशिष्ट अतिथि -: मा० अफजाल अंसारी (सांसद) गाजीपुर डॉ० डी० पी० सिंह (वरिष्ठ होम्यापैथिक चिकित्सक) गोल्ड मेडलिस्ट, गाजीपुर
घूरा सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर, गाजीपुर,वीना यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा,,बृजमणि मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित अतिथिगण -: वारिस हसन खाँ वरिष्ठ अधिवक्ता, रणजीत सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता,
रामाश्रय सिंह अधिवक्ता फौजदारी, मलिका बेगन सरकारी अधिवक्ता, डॉ० समीर सिंह, वन्दना राय व बृजेश पाण्डेय, अधिवक्ता भी उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन के सफलता पूर्वक आयोजन की सफलतम आयोजन के साथ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस एवं सारंगढ़ जिला अध्यक्ष एच डी महंत एवम उपाध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने सभी को अपनी शूभेच्छाएं प्रेषित की हैं ।
समस्त कार्यक्रम के संयोजक,इम्तियाज खॉ जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार
एशोसिएशन गाजीपुर मो0-9450718763 एवं
कार्यक्रम आयोजक रंगनाथ दूबे (ग्राम प्रधान)जिला महासचिव अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकारएशोसिएशन गाजीपुर ने समस्त संबंधित जनों से इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील की है।