छत्तीसगढ़

विश्वकर्मा योजनान्तर्गत मेहमान प्रशिक्षक के लिए वॉक इन इंटरव्यू

विकासखण्ड स्तरीय मोबलाईजेशन काउंसलिंग कैम्प सह रोजगार/लोन मेला में जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के युवाओं को विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमो में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। साथ ही साथ प्रशिक्षण एवं लोन मेला का भी आयोजन जिले के समस्त ब्लॉकों में किया जाएगा। जिसके अंर्तगत 29 फरवरी को बीजापुर के कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर एवं उसूर के नया बस स्टैण्ड आवापल्ली में सुबह 10ः30 बजे से आयोजित होगी। इसी तरह 01 मार्च 2024 को जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में सामुदायिक भवन भैरमगढ़ एवं 04 मार्च 2024 को भोपालपटनम के सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत भोपालपटनम में आयोजित किया जाएगा।
बीजापुर। जिला परियोजना लाईवलीहूड कालेज में दो कोर्सों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत मेहमान प्रशिक्षक हेतु साक्षात्कार (वॉक इन इंटरव्यू) का आयोजन 01 मार्च 2024 को प्रातः 11 बजे आयोजित किाय गया है। इच्छुक अभ्यर्थी सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहूड कालेज सोसायटी जिला बीजापुर में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button