छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

40 लीटर महुआ शराब के साथ हेमलाल को गिरफ्तार किया भटगांव पुलिस ने, भेजा जेल

 

भटगांव: मदिरा पान करना सेहत के लिए घातक है। बावजूद के इसे बनाने और बेचने का काम बेधड़क जारी है । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़-भटगांव पुलिस भी नशे के कारोबारियो को पकड़ने का मौका नहीं छोड़ रहे। इस कड़ी में भटगांव पुलिस ने ₹4000 कीमत के 40 लीटर महुआ शराब के साथ 55 वर्षीय हेमलाल महिलाने को साकिन धोबनीडीह से गिरफ्तार किया है। भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव के अनुसार इस दिशा में उन्हें उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ।जिसके आधार पर हेमलाल को गिरफ्तार किया गया है । फिलहाल आबकारी अधिनियम की धारा 32/ 2 के तहत हेमलाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी, प्र0आर0 118 श्रवण कुमार बरिहा एवं आर0 254,238,338 एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button