सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर सेल से मिले सूचना के बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर बच्चों और महिलाओं से संबंधित फोटो वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस सतत निगरानी करती है। साइबर सेल को इसी प्रकार के अपराध को अंजाम देने की जानकारी मिलने पर रतनपुर पुलिस को सूचित किया गया। छाता मुड़ा रायगढ़ निवासी सत्यम राय ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो शेयर किया था। जिसके खिलाफ आईटी एक्ट और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इधर रतनपुर पुलिस ने किराना दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया है। 9 मार्च दोपहर को जब रतनपुर पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाले लव महावर अपने घर स्थित किराना दुकान में बैठा था तभी एक व्यक्ति दुकान में सामान खरीदने के लिए आया। लव महावर अपना मोबाइल काउंटर पर रखकर सामान देने लगा। जब वह व्यक्ति चला गया तो मोबाइल गायब मिला। संदेह के आधार पर लव महावर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ग्राम कर्रा निवासी विजय प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में विजय प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।