चेन स्नेचिंग और वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश : चोरी की गाड़ी में फर्जी नंबर लगाकर बुजुर्ग महिलाओं को बनाते थे शिकार, MP-CG के 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में चेन स्नेचिंग और वाहन चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकतर बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के साथ-साथ संरक्षण देने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी घटना को अंजाम देने के पहले खुद की पहचान छिपाने के लिए अपना चेहरा ढ़कने के साथ ही वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे. आरोपियों के कब्जे से 5 नग सोने की चैन, 2 नग सोने की अंगूठी वजन लगभग 10 तोला 7 ग्राम जब्त किया गया है. घटना में प्रयुक्त चोरी की पल्सर बाइक, एक्टिवा और एक्सेस को भी जब्त किया गया है. जब्त मशरूका की कीमत लगभग 10 लगभग 16 हजार 900 रूपये है.जनकारी के अनुसार, लगातार हो रही चेन स्नेचिंग और वाहन चोरी की घटनाओं पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना शुरू किया. वहीं घटना स्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगालना शुरू किया और अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया. इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को घटना में संलिप्त आरोपी सर्वेश दुबे जो पूर्व में भी चैन स्नेचिंग के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, उसके संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. जिस पर टीम सर्वेश दुबे की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार किया. चैन स्नेचिंग की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने साथी कैलाश यादव और कृष्ण कुमार मेश्राम के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया. जिसके बाद पुलिस की टीम के घटना में संलिप्त आरोपी कैलाश यादव और कृष्ण कुमार मेश्राम को गिरफ्तार किया.