छत्तीसगढ़

बिलासपुर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 14 करोड़ की ठगी:हर महीने 10 फीसदी फायदा और थाईलैंड-गोवा घुमाने का दिया झांसा; आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर हर महीने 10 प्रतिशत लाभ दिलाने का वादा कर 14 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने पर थाईलैंड और गोवा की सैर कराने का भी झांसा दिया था।

इस चक्कर में पड़ कर कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो गए। पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने ठगी के और भी मामले उजागर करने का दावा किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

एसपी रजनेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रायपुर के सुभाष नगर में रहने वाले व्यवसायी नरेंद्र दुबे ने धोखाधड़ी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके परिचित ने साईं कृष्णा इन्वेस्टमेंट में निवेश करने पर हर महीने 5 प्रतिशत के मुनाफे की बात कही।

इस पर उन्होंने कंपनी में कुछ रुपए निवेश किए। इसका बकायदा उन्हें रसीद भी दिया गया। इसके बाद उन्होंने कंपनी में करीब 49 लाख रुपए लगा दिए। कुछ महीनों तक उन्हें 5 प्रतिशत मुनाफा मिलता रहा। सितंबर में उन्हें मुनाफा देना बंद कर दिया गया।

पुलिस ने ऑफिस में दी दबिश, मिले ढेरों दस्तावेज

कारोबारी नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके परिचित से भी करीब एक करोड़ रुपए लिए गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मगरपारा रोड स्थित ऊषा लता कॉम्प्लेक्स के साईं कृष्णा इन्वेस्टमेंट के ऑफिस में दबिश दी। ऑफिस से बड़ी मात्रा में दस्तावेज मिले, जिसे जब्त कर कंपनी के डायरेक्टर विनय कृष्ण रात्रे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। दस्तावेज के आधार पर की गई पूछताछ में वह टूट गया। उसने अलग-अलग लोगों से धोखाधड़ी की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

ज्यादा निवेश पर थाईलैंड और गोवा ट्रिप पर भी भेजा

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने एजेंट के माध्यम से रुपये की वसूली करता था। ज्यादा रकम इन्वेस्ट करने पर थाईलैंड और गोवा ट्रिप का प्रलोभन देकर कई लोगों से रुपये इनवेस्ट कराए। साथ ही उसने लोगों को झांसा देने के लिए कुछ लोगों को ट्रिप पर भी भेजा। इसी रकम से वह खुद भी विदेश यात्रा करता रहा। ठगी के पैसों से वह ठाठ-बाठ से रहने लगा। वहीं, इन्वेस्ट करने वालों का पैसा डूब गया।

एक से लेकर दूसरे को बांटता रहा कमीशन, कई लोगों को लगाया चूना

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आरोपी ने ज्यादा लाभ कमाने का लालच देकर कई लोगों से रुपए जमा कराए। एक व्यक्ति के निवेश को वह कई लोगों को बतौर कमीशन बांटता रहा। जिसके कारण लोगों का उस पर भरोसा बढ़ गया। इसकी आड़ में उसने लोगों से ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कराया, जिसके बाद कमीशन देना भी बंद कर दिया। इस दौरान कमाई होता देखकर झांसे में आए लोगों ने अपने परिचित और रिश्तेदारों से भी रुपए इन्वेस्ट कराए। लेकिन, जब उसने कमीशन देना बंद किया, तब लोगों को ठगी का अहसास हुआ।

Related Articles

Back to top button