सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर विविध आयोजन किए गए तो वही बुधवारी बाजार से शोभायात्रा भी निकाली गयी। इन्हीं आयोजनों के बीच एक शोभायात्रा ने सबको हैरान कर दिया। सनातन के आराध्य बजरंगबली के जन्म दिवस पर पता नहीं किस उद्देश्य के साथ शाहरुख, हिसार अली, जांबाज अली आसिफ खान आदि ने भी एक रैली ईरानी मोहल्ला पठान पारा से निकाली, जिसमें प्रतिबंधित डीजे तो था ही वही इसमें शामिल युवक अपने हाथों में तरह-तरह के हथियार लिए हुए थे और यह रैली धार्मिक तो कतई नहीं थी। इस कथित शोभायात्रा शामिल बदमाश हथियार लेकर खुले आम आतंक और हुड़दंग मचाते दिखे। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े युवकों ने जब देखा कि मुस्लिम युवकों ने हनुमान जयंती के नाम पर एक रैली निकाली है, जिसमें डीजे पर तरह-तरह के फिल्मी और अश्लील गाने बजाकर हुड़दंग किया जा रहा है तो वहीं अधिकांश लोगों के हाथ में तरह-तरह के हथियार हैं। इस मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए खमतराई पटेल मोहल्ला में रहने वाले शिवराज यादव, धनंजय गोस्वामी आदि ने कहा कि यह पूरी तरह सोची समझी रणनीति के तहत की गई हरकत है, ताकि इस बहाने हिंदू देवी देवताओं और हिंदू परंपराओं को बदनाम किया जा सके।शहर में हिंदू धर्मगुरुओं ने भी हनुमान जयंती पर रैली की लेकिन वह रैली पूरी तरह से शांति की मांग कर रहे थे। इसमें ना तो फिल्मी गाने शामिल थे, ना हुडदंग किया गया और ना ही इस तरह से हथियार लहराए गए। जाहिर सी बात है कि जब शाहरुख और स्टार खान जैसे लोगों के हथियार के साथ रैली के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होंगे तो यही मैसेज करेंगे कि विद्यार्थी ने हनुमान जयंती के नाम पर उद्दंडता की है जिसे साजिश और दंगा भड़काने का प्रयास करते हुए शिवराज ने कहा यादव और अन्य ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भी उनके खिलाफ धारा 147 148 149 341 395 ए, 153 ए, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, तो वही वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सूचना के दौरान जब पुलिस ने नोटिस जारी किया तो पुलिस ने अधिकांश बदमाश भाग गए, जबकि बिना लाइसेंस वाले डीजे प्लेयर और सार्वजनिक हथियार तस्कर आतंक मचाने के अलावा हिंदू धर्म को बदनाम करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य को वायरल वीडियो और फोटो के जरिए पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है।
Read Next
3 days ago
बसना ब्लॉक में पहली बार मतदान से होगा पनिका/पनका समाज का चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मलिन दास समेत तीन दावेदार मैदान में
4 days ago
सलिहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 4.8 किलो गांजा बरामद
6 days ago
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 21.81 लाख की ठगी: रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 week ago
जिले से 3 एडवांस स्काउट मास्टर प्राकृतिक अध्ययन कैम्प में शामिल
2 weeks ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच, और सभी अनुसांगिक संगठनों की बैठक सम्पन्न
2 weeks ago
“थाना प्रभारी अमृत भार्गव की तीखी पकड़—9 किलो गांजा, काली प्लेटिना और तस्कर सलाखों के पीछे!”
2 weeks ago
छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित गौतम के जन्मदिन की गूंज
2 weeks ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
3 weeks ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच की भव्य कार रैली सम्पन्न: जनसंपर्क और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन
3 weeks ago