बलात्कार के फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
थाना भटगांव दिनांक- 18-05-2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़/भटगांव-गांव के ही एक पीड़िता के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक आरोपी फरार चल रहा था, उसे आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है। विस्तृत समाचार इस प्रकार है कि गांव की ही एक पीड़ित महिला के साथ आरोपी अमर पंकज उर्फ रेनू गत मार्च से लेकर अप्रैल के बीच अनेक बार जबरदस्ती अनैतिक संबंध बनाए। पीड़िता के विरोध करने पर उसे धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं करेगी तो उसके पति को जान से मार दूंगा। ऐसा उसने कई बार किया। जिसकी पुलिस अधीक्षक के समक्ष पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध आवेदन दिया एवं पीड़िता के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा रिपोर्ट 376(2), 294,323,506 धाराओं के अंतर्गत दर्ज कर आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही थी जो आखिरकार तलाशी के दौरान अपने ही घर पर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।आरोपी को दिनांक 18-05-2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है । संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।