छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
22 मई को आयोजित जीएसटी टीडीएस कटौती संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल होंगे सभी डीडीओ
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 मई 2024/छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग के निर्देश पर जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को जिला कोषालय अधिकारी श्री चंद्रपाल सिंह ठाकुर ने पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम 2017 एवं छत्तीसगढ़ माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 51 के अनुसार शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाली सामग्री खरीदी सेवा प्राप्ति पर प्रदाकर्ताओं को तथा ठेकेदारों को भुगतान के स्रोत पर कर की कटौती (जीएसटी टीडीएस) के संबंध में ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के समस्त डीडीओ 22 मई 2024 को शाम 4 बजे से 4:30 बजे तक ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। इस प्रशिक्षण का लिंक डीडीओ वाट्सअप ग्रुप में शेयर किया जाएगा।