छत्तीसगढ़बिलासपुर

नगर के छठ घाट में सूचना मंत्रालय द्वारा योग दिवस का आयोजन

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है, संभवतः यही कारण है कि मनुष्य को भी लंबी उम्र देने वाले योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए 21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग केवल आसन भर नहीं, बल्कि यह आध्यात्मिक , शारीरिक और मानसिक प्रथाओं का एक समूह है, जिसकी उत्पत्ति इसी प्राचीन भारत भूमि में हुई है।वैसे योग का शाब्दिक अर्थ जोड़ना है। योग शारीरिक व्यायाम, मुद्रा, ध्यान सांस लेने की तकनीक और आसन को जोड़ता है। कर्म योग, भक्ति योग, ज्ञान योग और क्रिया योग के रूप में योग को परिभाषित किया गया है, लेकिन वर्तमान में योगासन और प्राणायाम की पूरी दुनिया में धूम मची हुई है। बुनियादी तौर पर योग में 84 आसन है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपनी चेतना को ऊपर उठा सकता है। योग सूत्र की रचना करने वाले महर्षि पतंजलि और अन्य महर्षियों द्वारा भारत में ही योग का आरंभ किया गया, जिसे वर्तमान में स्वामी रामदेव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई ऊंचाई प्रदान की है। उन्हीं के प्रयास से 2015 से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।स्वयं और समाज के लिए योग की थीम के साथ शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विविध आयोजन हुए । इसी क्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा छठ घाट में योग दिवस का आयोजन किया गया, जहां योग प्रशिक्षक विधेन्द्र शुक्ला और शिवानी जांगड़े द्वारा रोचक ढंग से सरल और उपयोगी योग आसन एवं प्राणायाम कराए गए। मंच का सफल संचालन कार्यालय प्रभारी के वी गिरी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button