फसलों का पीएम फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
उद्यानिकी फसल मिर्च टमाटर आदि का किसान देय प्रीमियम राशि और बीमा राशि
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 जुलाई 2024/भारत सरकार की पीएम फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में संचालित की जा रही है। किसानों के नामांकन के लिए तय की गई अंतिम तिथि खरीफ के लिए 31 जुलाई 2024 है। अधिसूचित उद्यानिकी खरीफ फसलें टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरुद है। अऋणी किसान इस योजना के तहत निकटतम बैंक शाखा, समिति, सीएससी, डॉकघर और राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से अपना नामांकन करा सकते हैं। साथ ही अऋणी किसान को प्रस्ताव पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा जिसमें जरूरी दस्तावेज नवीनतम आधार कार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी-1, पी-2) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने को कॉपी जिस पर एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का पता साफ दिख रहा हो, फसल बुवाई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाईल नंबर, बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानों के लिए- फसल साझा कास्तकार का घोषणा पत्र शामिल है। इसमें आधार अनिवार्य है इसलिए किसानगण अपना आधार खरीफ के लिए 31.07.2024 तक बैंक में अपडेट करालें। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणीकरण के बीमा मान्य नहीं होगा। दावा राशि का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जावेगा। किसानों को फसल क्षति से संबंधित सूचना बीमा कम्पनी को देने की आवश्यकता नही है।किसान द्वारा देय प्रीमियम दर (बीमित राशि का) अपने नजदीकी बैंक, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति, लोक सेवा केन्द्र, ऑनलाईन पंजीकरण, बीमा अभिकर्ता , डॉक विभाग इत्यादि द्वारा सभी ऋणी कृषकों तथा अऋणी कृषकों (प्रस्ताव पत्र के साथ) बीमा कराने, प्रीमियम जमा, खाते से प्रीमियम कटौती / बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।
*उद्यानिकी फसल मिर्च टमाटर आदि का किसान देय प्रीमियम राशि और बीमा राशि*
खरीफ 2024 में टमाटर का किसान देय प्रीमियम राशि 6000 रुपए में 120000 रुपए का बीमा राशि है। बैगन का प्रीमियम राशि 3850 रुपए में बीमा राशि 77000 रुपए है। मिर्च का किसान प्रीमियम राशि 3400 रुपए में बीमा राशि 68000 है। अदरक का 7500 रुपए प्रीमियम राशि में 150000 रुपए बीमा राशि है। केला का 4250 किसान प्रीमियम राशि में 85000 बीमा राशि है। पपीता का 4350 रुपए किसान प्रीमियम राशि में 87000 बीमा राशि है। अमरूद का 2250 रुपए प्रीमियम राशि में किसान बीमा राशि 45000 है।