बिलासपुर। 14 अगस्त शाम 5 बजे से 8 बजे तक जिला कोर्ट में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा” *एक शाम शहीदों के नाम” देश भक्ति गीत संगीत कविता पाठ का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवम सत्र के डिस्ट्रिक्ट जज माननीय नीता यादव जी थीं। इस अवसर पर सभी जिला कोर्ट के अन्य जजों ने भी प्रस्तुत कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों आनंद लिया । कार्यक्रम में शानदार मनमोहक देशभक्ति गीत अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तुति किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता अनुराग बाजपई ने पने मनमोहक आवाज के साथ शानदार प्रस्तुति दिया, इसी प्रकार , ज्ञानेश्वर सिंह अधिवक्ता, लीना अग्रहरीअधिवक्ता देववर्त मिश्रा अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा सतीशमिश्रा,रामनारायणश्रीवास,ज्योतिन्द्र उपाध्याय,लक्ष्मीकांत पांडे, बी.डी.महंत,निलेश तिवारी,ने भी अपनी अपनी आवाज में देश भक्ति गीत गाए। कोर्ट का माहौल राष्ट्र भक्ति मय हो गया था।अधिवक्ता गणों ने, भारत माता की जय,वंदे मातरम,बीच बीच में जय जयकारे लगाकर देशभक्ति मय शंमा बांध दिया। ,संघ के सचिव रवि कुमार पांडेय द्वारा शानदार मंच संचालन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊराम चंद्रवंशी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष थे।अंत में अनुराग बाजपई द्वारा गाया गया गाना “ये देश है वीर जवानों अल्बेलो का मस्तानों का “ढोल थाप म्यूजिक के साथ गाने में बहुत से अधिवक्ता अपने स्थान छोड़ कर मंच आकार एक साथ डांस करने लगे। इस समय उपस्थित सारे लोग देश भक्ति भावना में भांगड़ा करने लगे।उक्त शानदार कार्य क्रम आयोजन में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दाऊ राम चंद्रवंशी,विनोद यादव उपाध्यक्ष महिला उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता,सचिव रविकुमार पांडे,सह सचिव परमेश्वर पटेल,कोषध्यक्ष पी आर श्रीवास,क्रीड़ा और सांस्कृतिक सचिव ,विनोद अंचल,ग्रंथालय सचिव राकेश चौबे, ग्रन्थालय सह–सचिव,हरीश चेलकर,कार्यकारणी सदस्य अनुराग पांडे, सुनंदा तिवारी, ,दिव्या चौहान, ज्योतिंद्र उपाध्याय ,राजकमल कौसिक,आदि ने सक्रिय योगदान दिया।, अतं में सभी कोअधिवक्ताओं द्वारा बधाई दिया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहना चाहिए ऐसे अपने विचार प्रगट किए।
Read Next
1 day ago
चुनाव अवधि तक जनदर्शन और जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित
2 days ago
गांवों में जाकर डॉक्टर करेंगे इलाज
1 week ago
माइक्रोफाइनेंस एजेंटों पर शिकंजा, छह एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार
2 weeks ago
आबकारी टीम सरिया ने 360 लीटर शराब जप्त की
2 weeks ago
राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025: छत्तीसगढ़ के 75 युवा करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
2 weeks ago
सनावल को झारखंड से जोड़ने कन्हर नदी पर तेजी से चल रहा पुल का काम
2 weeks ago
बाँकी मोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से सुश्री ज्योति महंत प्रबल दावेदार
2 weeks ago
महाकुंभ पर्व पर विशेष-
2 weeks ago
जीवित हितग्राही को मृत बताकर राशन बंद करने वाला पंचायत सचिव हुआ निलंबित
2 weeks ago
राशन दुकानदार की मनमानी ग्रामीण त्रस्त ,जनदर्शन में कलेक्टर से लगाई गुहार
Related Articles
Check Also
Close
-
5 जनवरी राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर विशेष-3 weeks ago