छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 09 अक्टूबर 2024/ स्वर्गीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार 2024 के लिए राज्य सरकार ने श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले व्यक्ति या संस्था से 10 अक्टूबर 2024 तक श्रम विभाग की वेबसाईट श्रमेवजयते डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन shramevjayate.cg.gov.in/alankran.aspx में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया है।निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

ऐसे व्यक्ति या संस्था, जिन्होंने श्रम के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष (01 अप्रैल से 31 मार्च) में किए गए उत्कृष्ट कार्य, जिसके आधार पर चयनित किया जाएगा, मजदूरों की सुरक्षा स्वास्थ्य की दिशा में विशेष कारगर उपाय किया हो, जिसके फलस्वरूप आलोच्य वर्ष में कोई गंभीर दुर्घटना न हुई हो एवं सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया हो, जिससे प्रदेश का नाम श्रम जगत में गौरवान्वित हुआ हो।

छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग द्वारा श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले व्यक्ति या संस्था को स्वर्गीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार दिया जाता है, जिसके अंतर्गत 2 लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। श्रम यशस्वी पुरस्कार के संबंधित नियम, अहर्ताएं, प्रक्रिया, आवेदन प्रपत्र आदि श्रम विभाग की वेबसाईट श्रमेवजयते डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन shramevjayate.cg.gov.in/alankran.aspx से डाउनलोड की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button