करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राज्य उत्सव
26 अक्टूबर 2024 को करियर प्वाइंट में बच्चों द्वारा राज्य उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन स्कूल परिसर में हुआ, जहां छात्रों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विरासत का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराना और उसमें गर्व की भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए राज्य उत्सव के महत्व और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को समझने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों की सांस्कृतिक समझ को बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा भी देते हैं।
छात्रों ने इस अवसर पर पारंपरिक लोकनृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पंथी नृत्य, सुआ नृत्य और राउत नाचा जैसी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जीवन शैली, त्यौहारों और विशेष अवसरों पर किए जाने वाले पारंपरिक रीति-रिवाजों को चित्रित किया गया। बच्चों ने राज्य की विविधताओं को प्रदर्शित करने के लिए पारंपरिक वेशभूषा और आभूषणों का भी उपयोग किया।
इस उत्सव के दौरान स्कूल परिसर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला भी लगाया गया, जिसमें चीला, फरा, ठेठरी और खुर्मी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिला। छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी इस आयोजन का आनंद लिया और अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनमें सामाजिक मूल्यों की समझ को बढ़ाते हैं। प्रधानाचार्य ने बच्चों और शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।
राज्य उत्सव का यह आयोजन बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को न केवल समझा बल्कि उसे आत्मसात भी किया। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना विकसित करते हैं।