अलग-अलग विकासखण्ड में हुआ 95% शौचालय निर्माण पूर्ण
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान की चमक अब गांव-गांव में दिखाई देने लगी है। अब तो स्वच्छता की चमक ग्रामीण अंचलों में प्राय दिखाई देने लगी है ।अपना जिला तो अभियान के तहत शौचालय निर्माण का काम पूरा कर लक्ष्य प्राप्ति की कगार पर पहुंच चुका है। शौचालय निर्माण को लेकर लोगों की सोच बदली और वे अब खुले में शौच की जगह घर में शौचालय का निर्माण कराने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो तीन वर्षों में मिले लक्ष्य के आधार पर लगभग 90 से 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच से होने वाली बीमारी व दुर्घटना में काफी कमी आई है।
स्वच्छ भारत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा व खुले में शौच की वजह से कई तरह की होने वाली बीमारी व दुर्घटना की रोकथाम के लिए शौचालय निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। जिले के चार ब्लाक में घरों के अलावा सड़क किनारे भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे लोगों को बाहर खुले में शौच करने की जगह एक निश्चित स्थान मुहैया कराई। इससे गंदगी न हो और लोग स्वच्छता अभियान से भी जुड सकें। जिले में हर साल 90 से 95 प्रतिशत शौचालय का निर्माण पूर्ण हो रहा है। हर साल लोग स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान से जुडकर योजना से लाभान्वित हो रहे है। अधिकारियों की मानें क तो उनके पास हर साल विभिन्न माध्यम से शौचालय की मांग को लेकर आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। स्वच्छता के प्रति लोगो की जागरूकता का ही परिणाम है कि लोग शौचालय निर्माण को लेकर लगातार जागरूकता का परिचय दे रहे हैं।
___________________________
किन वर्षों में बने कितने शौचालय
वर्ष 2020-21-
बिल्हा में स्वीकृत कार्य – 1,332
पूर्ण 1,314 – प्रगतिरत 18
मस्तूरी में स्वीकृत कार्य – 3,267
पूर्ण 3,267 -प्रगतिरत 00
कोटा में स्वीकृत कार्य – 2,888
पूर्ण 2,810 – प्रगतिरत 78
तखतपुर में स्वीकृत कार्य – 4,277,
पूर्ण 3,986 – प्रगतिरत 291
वर्ष 2022-23
बिल्हा में स्वीकृत कार्य – 1,511
पूर्ण 1,018 – प्रगतिरत 493
मस्तूरी में स्वीकृत कार्य – 479,
पूर्ण 393 -प्रगतिरत 86
कोटा में स्वीकृत कार्य – 100,
पूर्ण 63 – प्रगतिरत 37
तखतपुर में स्वीकृत कार्य – 306
पूर्ण 287- प्रगतिरत 19
वर्ष 2023-24
बिल्हा में स्वीकृत कार्य – 226,
पूर्ण 187 – प्रगतिरत 39
मस्तूरी में स्वीकृत कार्य – 189
पूर्ण 153 – प्रगतिरत 36
कोटा में स्वीकृत कार्य – 95
पूर्ण 89 – प्रगतिरत 06
तखतपुर में स्वीकृत कार्य – 102,
पूर्ण 89 – प्रगतिरत 13
___________________________
ऐसे किया जा सकता है आवेदन
शौचालय की मांग को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नगर निगम, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत या फिर पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। संबंधित आवेदन पर ग्राम पंचायत या फिर नगर पंचायत, नगर निगम के अधिकारी मौके पर सर्वे कर उपयोगिता की जांच करते हैं और निर्माण की अनुमति दी जाती है।
स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में डिमांड के आधार पर लगातार अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। जिले में अब तक 14 हजार 772 कार्य स्वीकृत हुए थे। इनमें से 13 हजार 695 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 1,116 शौचालय निर्माण कार्य प्रगति पर है
– आरपी चौहान सीईओ, जिला पंचायत बिलासपुर