छत्तीसगढ़बिलासपुर

सूने मकान में लाखों की चोरी, चोर हुए गिरफ्तार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सुने मकान में घुसकर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर की है, जहां उर्जा पार्क के पास रहने वाले बी. दिवाकर राव अपने परिवार के साथ रायपुर गए हुए थे। 2 नवंबर 2024 को घर से बाहर होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके घर पर धावा बोला। जब दिवाकर राव 3 नवंबर 2024 को अपने घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर की अलमारी में रखे हुए सोने-चांदी के जेवर, सिक्के, चांदी की मूर्ति और एक पुराना एप्पल मोबाइल गायब थे। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 95,000 रुपये बताई गई। दिवाकर राव द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद, सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरु की। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मदन यादव चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदन यादव को बंधवापारा से पकड़ा। उसके साथ एक नाबालिग भी था, जिसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी किया हुआ एप्पल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

Related Articles

Back to top button