सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- बिलासपुर।प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण संरक्षण की चर्चा भले ही हर स्तर पर हो रही हो, लेकिन इसका जमीन पर असर नहीं दिख रहा है। पर्यावरण कानून का उल्लंघन करते हुए ही सीपत सर्किल क्षेत्र के ग्राम बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बड़े रेस्टोरेंट संचालक ने नाले के किनारे लगे पेड़ों की अवैध कटाई कर दी। यह मामला अब वन विभाग की जांच के दायरे में है। ग्राम बरेली के ग्रामीणों का आरोप है कि सीपत में “हैप्पी मूमेंट रेस्टोरेंट” के संचालक बसंत साहू ने अपने स्वार्थ के लिए गांव के तुंगन नाले की मेड़ पर लगे करीब बारह हरे भरे पेड़ों को बिना अनुमति कटवा दिया। काटे गए पेड़ों में कऊहा प्रजाति के पेड़ शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बसंत साहू पिछले करीब दो साल से इस रेस्टोरेंट का संचालन कर रहा है, और उसका खेत तुंगन नाले के किनारे स्थित है। पेड़ों की कटाई की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की। इस पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम को मौके पर भेजा। डिप्टी रेंजर अजय बेन ने बताया कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है। उन्होंने कहा हमारी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। जांच पूरी होते ही संबंधित व्यक्ति पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वन संरक्षण कानून के उल्लंघन का मामला..?
इस घटना ने वन संरक्षण कानून के उल्लंघन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पेड़ों की कटाई बिना अनुमति के की गई जिससे पर्यावरण को नुकसान होने की संभावना है। यह मामला पर्यावरणीय संतुलन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कानून का उल्लंघन भी प्रतीत हो रहा है।