
. सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- बिलासपुर।शहर में नशेड़ी और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी में ऐसी ही एक घटना ने लोगों को दहला दिया। बाइक सवार युवकों ने मामूली विवाद पर एक टाइल्स मिस्त्री और उसके साथियों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक ने चाकू से हमला कर मिस्त्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी में रहने वाले 27 वर्षीय रहमत अली जो पेशे से टाइल्स मिस्त्री हैं, गुरुवार को अपने साथियों के साथ काम पर गए थे। काम खत्म कर वे शाम को घर लौट रहे थे। अन्नपूर्णा कॉलोनी के पास तेज रफ्तार से गुजर रहे बाइक सवार युवकों को उन्होंने वाहन धीमे चलाने की सलाह दी। यही बात उन युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने रुककर रहमत अली और उनके साथियों से गाली-गलौज शुरु कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और रहमत अली पर हमला कर दिया। चाकू के वार से रहमत अली गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी मिस्त्रियों ने किसी तरह घायल रहमत अली को संभाला और तुरंत सिम्स अस्पताल पहुंचाया। वहाँ उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सिरगिट्टी थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर युवक बाइक पर सवार थे और फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।




