समाज कल्याण विभाग ने कोसीर में सियान सम्मेलन सह सियान सम्मान का कार्यक्रम किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 दिसंबर 2024/ सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा सारंगढ़ अनुभाग के ग्राम पंचायत कोसीर के भाटागांव में सियान सम्मेलन सह सियान सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच पूजा लहरे, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि नंदू लहरे एवं अन्य अतिथियों द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में आयुष विभाग के समन्वय से उपस्थित वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधियों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठजनो ने सदैव से समाज को दिशा दिखाने का कार्य किया है, सभी समाज में वे सम्माननीय है। उन्होने वरिष्ठजनों के संरक्षण और पुनर्वास की दिशा में संचालित कार्यक्रमों तथा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए जन सहभागिता का आह्वान किया। उप संचालक समाज कल्याण ने कार्यक्रम में स्थानीय भारत माता वाहिनी समूह को नशा मुक्त भारत निर्माण तथा नशापान के विरुद्ध व्यापक जनजागृति लाने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच पूजा लहरे ने कहा कि वरिष्ठजन हमेशा से हमारे मार्गदर्शक रहे है। उन्होंने नशा मुक्ति हेतु समाज कल्याण विभाग के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्ति हेतु समाज शपथ संकल्प दिलाया। इस आयोजन में उपस्थित लगभग 220 वरिष्ठ नागरिकों का तिलक लगाकर शॉल श्री फल भेंटकर आत्मीय सम्मान किया गया साथ ही पंचायत के सक्रिय वृद्ध जन जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया, उनका भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आयुष मेडिकल अधिकारी डॉ वसीम खान, सेवानिवृत शिक्षक राम रतन रात्रे, रामनिवास खूंटे,रामलाल सुमन, पूर्व सरपंच पंचराम लहरे,आयुष सुपरवाइजर जी पी शर्मा, आर एच ओ बबीता मनहर, मीना कोसले, हेमंत साहू, भारत माता वाहिनी समूह विहान से सरिता लहरें,सुनीता रात्रे, परमिला लहरे , कार्यकर्ता योगेंद्र लहरे सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।