छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रैक्टर बैटरी चोर हुआ गिरफ्तार-

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि प्रार्थी ने गत 24 दिसंबर 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 डीए- 0540 झलमला के बाजार में अनूप साहू के घर के सामने खड़ा था। प्रार्थी और उसका ड्राइवर सफर अली रात 8 बजे खाना खाने घर चले गए। आधे घंटे बाद जब वे वापस लौटे, तो ट्रैक्टर में लगी एक्साइड बैटरी एक्सपी 880 गायब थी। सीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। मुखबिर की सूचना पर रघुबीर उर्फ छोटे सिदार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बैटरी चोरी की बात कबूल की। आरोपी के बयान के आधार पर चोरी की गई बैटरी बरामद कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ये है गिरफ्तार आरोपी- रघुबीर उर्फ छोटे सिदार पिता धनीराम सिदार उम्र 32 वर्ष निवासी झलमला थाना सीपत जिला बिलासपुर ।

Related Articles

Back to top button