सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीपत थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 जनवरी को छापामार कार्रवाई की। सूचना थी कि रामसिंह धनुहार नामक व्यक्ति अपने घर के बाड़ी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए संग्रहित कर रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की और इसे अपने कब्जे में लिया। आरोपी रामसिंह धनुहार के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। बाद में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।ये हैं गिरफ्तार आरोपी,रामसिंह धनुहार पिता मुरु धनुहार उम्र 55 वर्ष निवासी धनुवार मोहल्ला सोठी थाना सीपत जिला बिलासपुर ।
उक्त कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक परमेश्वर, आरक्षक प्रकाश जगत, सुभाष मरावी, मुरीत राम बघेल, ज्ञानेश्वर यादव।