सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। अवैध धान संग्रहण और परिवहन के विरुद्ध संयुक्त टीम ने सोमवार को फिर बड़ी कार्रवाई की। पांच अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 264 क्विंटल धान जब्त किए। जब्त किए गए धान की कीमत 8.18 लाख रुपए की है।कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य, राजस्व, मंडी और मार्कफेड की संयुक्त टीम ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर ने आकस्मिक जांच की, कार्रवाई आगे भी जारी रखने के कठोर निर्देश टीम के अफसरों को दिए हैं। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के दौरान ग्राम सारधा में दुकान संजय किराना, प्रोपाईटर संजय केवट के यहां 60 बोरी (24 क्विंटल) धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। उपरोक्तानुसार धान की मण्डी अधिनियम के तहत् जब्त कर कार्रवाई की गई। तहसील कोटा में खाद्य नियंत्रक , जिला विपणन अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा सलका नवागाँव के समीप 02 वाहनों में 300 बोरा अवैध धान का परिवहन किये जाने पर उपरोक्त धान को जब्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। तहसील कोटा में ही खाद्य नियंत्रक , जिला विपणन अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा सलका नवागाँव में गुप्ता ट्रेडर्स द्वारा धान का परिवहन किये जाने पर परिसर में उपलब्ध 200 बोरा धान को जब्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। तहसील सीपत में राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच अभियान चलाया गया। जॉच के दौरान ग्राम सीपत में दुकान मां प्रोविजन स्टोर्स, प्रोपाईटर इंद्रकुमार वर्मा पिता रामदत्त वर्मा के यहां 60 बोरी(24 क्विंटल) धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। उपरोक्तानुसार धान को मण्डी अधिनियम् के तहत् जब्त कर कार्रवाई की गई। पूर्व में भी इनके यहां से 74 कट्टी धान बरामद किया गया था। इसी प्रकार तहसील तखतपुर में राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के दौरान व्यापारी रामू साहू पिता जगन्नाथ के यहां से 16 क्विंटल धान अवैध रूप से भण्डारणन किया जाना पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया। गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है। उपार्जन केन्द्रों में धान व्यापारियों व कोचियों द्वारा अवैध रूप से धान को खपाने संबंधी क्रिया-कलापो पर कड़ी निगरानी रखने एवं उन पर कार्रवाई किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है। उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में जिले में राजस्व, खाद्य एवं मण्डी विभाग द्वारा संयुक्त रुप से जिले में धान के अवैध रूप से भण्डार एवं धान का अवैध रूप से परिवहन करने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है।
Read Next
3 days ago
बसना ब्लॉक में पहली बार मतदान से होगा पनिका/पनका समाज का चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मलिन दास समेत तीन दावेदार मैदान में
4 days ago
सलिहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 4.8 किलो गांजा बरामद
6 days ago
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 21.81 लाख की ठगी: रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 week ago
जिले से 3 एडवांस स्काउट मास्टर प्राकृतिक अध्ययन कैम्प में शामिल
2 weeks ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच, और सभी अनुसांगिक संगठनों की बैठक सम्पन्न
2 weeks ago
“थाना प्रभारी अमृत भार्गव की तीखी पकड़—9 किलो गांजा, काली प्लेटिना और तस्कर सलाखों के पीछे!”
2 weeks ago
छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित गौतम के जन्मदिन की गूंज
2 weeks ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
3 weeks ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच की भव्य कार रैली सम्पन्न: जनसंपर्क और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन
3 weeks ago