राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच ने सौंपा महत्त्वपूर्ण दायित्व, डॉ. आमेटा का रायपुर दौरा रहा पर्यावरणीय विमर्श का केंद्र
रायपुर, 15 मई 2025:
राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच ने छत्तीसगढ़ में पर्यावरणीय जनजागरण को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए रायपुर निवासी एच. डी. महंत को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण आमेटा द्वारा नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक माननीय रवि चाण्यक और उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा की संयुक्त अनुशंसा पर की गई।

इस ऐतिहासिक अवसर के साथ ह रायपुर में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग में डॉ. आमेटा ने छत्तीसगढ़ की पर्यावरणीय स्थिति का गहन आकलन किया। उन्होंने वन विभाग एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ते वायु एवं जल प्रदूषण, और उनसे निपटने के उपायों पर विस्तृत विमर्श किया।
कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठन, पर्यावरण कार्यकर्ता एवं शिक्षण संस्थाएं सम्मिलित हुईं, जिन्होंने “शिक्षा के माध्यम से प्रदूषण मुक्ति अभियान” को लेकर अपने विचार साझा किए। वृक्षारोपण, जन-जागरूकता अभियान, और युवाओं की भागीदारी जैसे सुझावों को विशेष प्राथमिकता दी गई।
मंच परिवार ने एच. डी. महंत का हर्षपूर्वक स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में मीडिया प्रभाग देशभर में पर्यावरण चेतना का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
: “पेड़ लगाओ, प्रदूषण मिटाओ — जीवन बचाओ!”