छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

दिव्यांगजनों के लिए रायपुर में 23 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

सारंगढ़–बिलाईगढ़, 22 जनवरी 2026/ दिव्यांगजनों के रोजगार के लिए रायपुर में 23 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन हेतु) पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, राजभवन के बाजू सिविल लाइन्स रायपुर में किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में स्क्वेयर बिजीनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट एक्सीक्यूटिव के 100 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी। चयनित आवेदकों का वेतन 10500 -14500/- के साथ ही ईपीएफ इंसेंटिव, मेडिकल की सुविधा रहेगी। कार्यक्षेत्र स्क्वेयर बिजीनेस सर्विस प्रा.लि. फ्लोर-7, ब्लॉक-सी, सीबीडी बिल्डिंग सेक्टर 21 नवा रायपुर रहेगा।

दिव्यांगजनों के विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उप संचालक डॉ. राशी अतुलकर
ने जानकारी दी कि, छत्तीसगढ़ के समस्त इच्छुक दिव्यांगजन, जो बिना व्हीलचेयर के चलने फिरने में सक्षम हो, कम्प्यूटर चलाने में सक्षम हो, अंग्रेजी समझने तथा हिन्दी बोलने एवं लिखने में सक्षम हो, जिनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक है महिला एवं पुरूष दोनों दिव्यांगजन आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है। दिव्यांगजन अपने सभी प्रमाण-पत्रों यथा 10वीं, 12वी, स्नातक उत्तीर्ण की अंकसूची, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि के मूल एवं फोटोकॉपी की एक प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते है। कैम्प में आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था स्वयं आवेदक को करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 0771 -4044081 पर संपर्क किया जा सकता है। प्लेसमेंट कैम्प की जानकारी ई रोजगार डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन e-rojgar.cg.gov.in ई-रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है। इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन छत्तीसगढ़ ई-रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीयन करना अनिवार्य है। प्लेसमेंट स्थल पर भी ऑनलाईन पंजीयन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button